₹2 लाख की पेंशन पाने का प्लान,जानें फुल फॉर्मूला!

Aishwarya Awasthi

Sep 04,2024

मेट्रो शहरों में अच्छी लाइफ के लिए हर महीने ₹50 हजार की जरूरत होती है.

30 साल बाद रिटायरमेंट के लिए आपको हर महीने करीब ₹2 लाख की जरूरत पड़ेगी.

मौजूदा एफडी रेट 6-7 फीसदी के बीच रहते हैं.

रिटायरमेंट पर 5 करोड़ रुपये का कॉर्पस बनाना चाहिए.

5 करोड़ के कॉर्पस पर 5 फीसदी ब्याज से सालाना ₹25 लाख  का ब्याज मिलेगा.

एन्युटी प्लान में निवेश से रिटायरमेंट पर पेंशन ली जा सकती है.

एनपीएस पर औसतन 10 फीसदी का ब्याज मिल जाता है.

हर महीने ₹22,150  एनपीएस में निवेश से 30 साल में ₹5 करोड़ का कॉर्पस बन सकता है.

30 साल में 79.74 लाख रुपये निवेश पर ₹4.21 करोड़ का ब्याज मिलेगा.

₹8,000 मासिक निवेश से शुरुआत करने पर भी ₹5.13 करोड़ का कॉर्पस बन सकता है.

इस तरीके से कुल 1.58 करोड़ रुपये का निवेश होगा.

बढ़ते निवेश के साथ रिटायरमेंट का टारगेट पूरा हो सकता है.

Thanks For Reading!

Next: Top 8 ऑनलाइन बिजनेस,जीरो इन्वेस्टमेंट और लाखों की मोटी कमाई!