बुढ़ापे पर ₹1 लाख की मिलेगी पेंशन, पैसों का घड़ा है ये स्कीम

Aishwarya Awasthi

Oct 19,2024

नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) रिटायरमेंट और बचत योजना है.

जितना ज्यादा निवेश बड़ा पेंशन फंड तैयार होगा.

रिटायरमेंट के बाद वित्तीय सुरक्षा के लिए NPS अहम है.

इस स्कीम से रिटायरमेंट के बाद ₹1 लाख मासिक पेंशन मिल सकती है.

इसके लिए 35 साल तक ₹13,100 मासिक निवेश करना होगा.

इसमें 10  फीसदी के हिसाब से रिटर्न मिलेगा.

35 साल के निवेश से  कुल जमा राशि ₹5.01 करोड़ होगी.

एन्युटी में 40% राशि निवेश करनी होती है, जिससे  मासिक पेंशन मिलती है.

60 साल की उम्र में ₹1 लाख मासिक पेंशन पाने के लिए 6% एन्युटी दर की उम्मीद की जाती है.

निवेश पर टैक्स की धारा 80CCD (1B) के तहत ₹50,000 तक की छूट मिलती है.

Thanks For Reading!

Next: घर पर लगाएं बादाम का पौधा, फिर होगी पैसे की बरसात, कैसे?