भारत में ट्रेन यात्रा का सबसे लोकप्रिय और सस्ता साधन है.
देश में लगभग 15,000 ट्रेनें चलती हैं, जो सभी शहरों और गांवों को जोड़ती हैं.
ट्रेन में जनरल, स्लीपर और एसी कोच होते हैं, जिनकी लागत अलग-अलग होती है.
तो आज जानेंगे ट्रेन को बनने में कितना खर्चा आता है.
एक जनरल कोच बनाने में करीब 1 करोड़ रुपए खर्च होते हैं.
एक स्लीपर कोच को तैयार करने में ₹1.5 करोड़ का खर्च आता है.
एक एसी कोच बनाने में रेलवे को ₹2 करोड़ खर्च करने पड़ते हैं.
एक ट्रेन इंजन की कीमत 18 से 20 करोड़ रुपए होती है.
24 बोगी वाली एक पूरी ट्रेन बनाने में लगभग ₹60 से 70 करोड़ खर्च होते हैं.
MEMU ट्रेन (20 डब्बे) की लागत ₹30 करोड़ है,जबकि कालका मेल (25 डिब्बे) की लागत ₹40.3 करोड़ है.
21 डिब्बे वाली हावड़ा राजधानी की लागत ₹61.5 करोड़ है.
वंदे भारत ट्रेन की लागत लगभग ₹110 से 120 करोड़ है, जो अत्यधिक है.
Thanks For Reading!