लोगों को घर में कैश रखना अक्सर पसंद होता है.
लोगों को शायद ये भी पता ना हो कि कैश रखने का कोई रूल होता है कि नहीं.
बहुत सारा अगर कैश रखा है और इनकम टैक्स को भनक लग गई तो दिक्कत हो सकती है.
माना जाता है कि कैश के लेन-देन पर लिमिट होती है.
इनकम टैक्स विभाग ने घर में कैश रखने की कोई लिमिट नहीं तय की है.
अपनी मर्जी काकैश घर में रख सकते हैं और इसका लेनदेन कर सकते हैं.
हालांकि घर में जो भी कैश है उस पर 137% तक टैक्स लगाया जा सकता है.
साथ ही इनकम टैक्स की धारा 132 के तहत कार्रवाई की जा सकती है.
माना जाता है कि साल में 20 लाख से ज्यादा के कैश ट्रांजेक्शन पर जुर्माना है.
जबकि 30 लाख से ज्यादा की कैश प्रॉपर्टी की खरीद-बिक्री पर विभाग चाहे तो जांच कर सकता है.
Thanks For Reading!