Cash Deposit से पहले ये नियम पढ़ें, वर्ना टैक्स देते-देते थक जाएंगे!

Aishwarya Awasthi

Dec 14,2024

बैंक में कैश डिपॉजिट के भी कुछ खास रूल्स होते हैं.

बचत खाते में एक वित्तीय वर्ष में ₹10 लाख से अधिक कैश जमा करने पर सोर्स बताना होता है.

चालू खाते में यह सीमा 50 लाख रुपये तक है.

कैश जमा की सोर्स जानकारी न देने पर 60% तक इनकम टैक्स, 25% सरचार्ज और 4% सेस चुकाना पड़ सकता है.

सोर्स न बताने पर इनकम टैक्स नोटिस जारी कर जांच कर सकता है.

₹50,000 या उससे अधिक नकद जमा करने पर पैन नंबर देना जरूरी है.

बैंक तय सीमा से अधिक नकद जमा पर इनकम टैक्स विभाग को बताता है.

चाहे कितने भी बैंक खाते हों, कुल जमा सीमा ₹10 लाख ही है.

सही जवाब न मिलने पर आयकर विभाग टैक्स वसूली और जांच कर सकता है.

निर्धारित सीमा से अधिक नकद जमा करने पर नियमों का पालन करें.

(नोट:खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: कम इंटरेस्ट रेट पर पर्सनल Loan: बैंक या ऑनलाइन,कौन है सस्ता-बेस्ट!