5 साल की एफडी को टैक्स सेविंग एफडी के रूप में जाना जाता है.
सेक्शन 80C के तहत ₹1.5 लाख की आय में टैक्स सेविंग भी मिलती है.
बैंक और पोस्ट ऑफिस में 5 साल की एफडी के ऑप्शन हैं.
SBI में 6.75% ब्याज, ₹1,00,000 पर ₹1,39,749 मैच्योरिटी.
SBI में वरिष्ठ नागरिकों को 7.25% ब्याज**, ₹1,43,226 मैच्योरिटी.
PNB में 6.50% ब्याज**, ₹1,38,042 मैच्योरिटी.
PNB में सीनियर सिटीजंस को 7.00%** और सुपर सीनियर सिटीजंस को 7.30% ब्याज.
PNB में सुपर सीनियर सिटीजंस को ₹1,43,578** मैच्योरिटी पर मिलेगा.
Canara बैंक में 6.80% ब्याज**, सामान्य नागरिकों को ₹1,40,094 मैच्योरिटी.
Canara बैंक में वरिष्ठ नागरिकों को 7.30% ब्याज**, ₹1,43,578 मैच्योरिटी.
पोस्ट ऑफिस में 7.5% ब्याज**, ₹1,44,995 मैच्योरिटी पर मिलेगा.
Thanks For Reading!