मनी प्लांट की कभी पीली नहीं होंगी पत्ती, हरा रखने टिप्स जानें

Aishwarya Awasthi

Dec 11,2024

मनी प्लांट हवा को शुद्ध करता है और इसको लकी भी मानते हैं.

यह पौधा कम देखभाल में भी अच्छी ग्रोथ करता है.

इसकी पत्तियां पीली या काली पड़ने का मतलब पानी की मात्रा ज्यादा हो सकती है.

गमले में पौधा है तो मिट्टी सूखने पर ही पानी डालें.

बोतल में पौधा हो तो पानी हर हफ्ते बदलें.

मनी प्लांट की पत्तियों को स्प्रे से धोकर चमकदार बनाएं.

हर 15 दिन में मनी प्लांट की मिट्टी की गुड़ाई करें.

वर्मी कम्पोस्ट खाद 15-20 दिन में डालें.

ज्यादा पानी से जड़ें गल सकती हैं और पत्ती पीली-काली होती हैं.

खाद और पानी पौधे का खाना है इसे सही समय पर देना जरूरी है.

(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: देर से रिटायरमेंट की प्लानिंग? अब भी है मौका,₹50,000 महीने पेंशन पाएं!