मनी प्लांट हवा को शुद्ध करता है और इसको लकी भी मानते हैं.
यह पौधा कम देखभाल में भी अच्छी ग्रोथ करता है.
इसकी पत्तियां पीली या काली पड़ने का मतलब पानी की मात्रा ज्यादा हो सकती है.
गमले में पौधा है तो मिट्टी सूखने पर ही पानी डालें.
बोतल में पौधा हो तो पानी हर हफ्ते बदलें.
मनी प्लांट की पत्तियों को स्प्रे से धोकर चमकदार बनाएं.
हर 15 दिन में मनी प्लांट की मिट्टी की गुड़ाई करें.
वर्मी कम्पोस्ट खाद 15-20 दिन में डालें.
ज्यादा पानी से जड़ें गल सकती हैं और पत्ती पीली-काली होती हैं.
खाद और पानी पौधे का खाना है इसे सही समय पर देना जरूरी है.
(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!