हेल्दी हनी की कितनी हैं वैराइटी? फट से जानें यहां

Aishwarya Awasthi

Nov 24,2024

शहद के हेल्दी बेनेफिट्स के बारे में सभी जानते हैं.

कई रोगों को दूर करने के इसमें गुण होते हैं.

लेकिन आप जानते हैं कि कितने टाइप का होता है शहद.

मनुका शहद सबसे फेमस हनी मानते हैं.

नीलगिरी शहद दक्षिण अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया में खास मिलता है.

कच्चा शहद एक मीठा, गाढ़ा सिरप की तरह होता है.

कारीगर शहद कुछ खास फूलों के रस से बनता है.

कुट्टू का शहद को काफी हेल्दी माना जाता है.

फटा हुआ शहद हिमालय की गोद में बनता है.

आदिवासी शहद उत्तराखंड और झारखंड में पाया जा सकता है.

जंगली शहद एक प्राकृतिक, कीटनाशक मुक्त वातावरण में तैयार होता है.

तिपतिया घास शहद कनाडा, न्यूज़ीलैंड में पाया जाता है.

यूरोप और अमेरिका में बबूल शहद मिलता है.

अल्फाल्फा शहद नीले या बैंगनी रंग के फूल से तैयार किया जाता है.

(नोट:खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: नौकरी वाले लोगों के लिए बेस्ट टैक्स सेविंग टिप्स, तुरंत Follow करें