हाइड्रोपोनिक्स मिट्टी रहित खेती का एक तरीका है.
इसको "टैंक फार्मिंग" भी कहा जाता है.
इस तकनीक में पानी या पानी के साथ बालू और कंकड़ में पौधों को उगाते हैं.
हाइड्रोपोनिक्स में पौधों के विकास के लिए मिट्टी की जरूरत नहीं होती है.
यह तकनीक किसी भी मौसम में उपयोग की जा सकती है.
इस खेती में पौधों की जड़ें पोषक घोल होने से जगह की बचत होती है.
हाइड्रोपोनिक सिस्टम में जल का पुनर्चक्रण होने से पानी की बचत होती है.
यह प्रणाली तेजी से पौधों की वृद्धि को बढ़ावा देती है.
हाइड्रोपोनिक खेती से गोभी, पालक, शिमला मिर्च जैसी सब्जियां उगाई जा सकती हैं.
इसमें खेती के लिए 15-30 डिग्री तापमान और 80-85% आर्द्रता उपयुक्त होती है.
इस तकनीक से किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!