ठंड में तुलसी हमेशा रहेगी हरी, फॉलो करें ये Tips

Aishwarya Awasthi

Dec 02,2024

ठंड के मौसम में तुलसी का पौधा अक्सर सूख जाता है.

लोगों को समझ नहीं आता है इस मौसम में पौधे को कैसे हरा रखें.

तो कुछ खास टिप्स से जानेंगे कैसे तुलसी को रख सकते हैं हरा.

तुलसी की पत्तियों को हरा-भरा रखने के लिए नीम के पानी का प्रयोग करें.

सर्दियों में मिट्टी सूखने पर ही हल्का पानी दें, अधिक पानी से बचें.

समय-समय पर मिट्टी को नरम करें ताकि जड़ों में हवा पहुंच सके.

हर 15-20 दिन में गोबर या वर्मीकम्पोस्ट जैसी जैविक खाद डालें.

सूखी और मुरझाई पत्तियों को तुरंत हटा दें ताकि नई पत्तियां आ सकें.

ठंड के मौसम में पौधे को पानी देते समय गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें.

तुलसी के पौधे को रोजाना 4-5 घंटे धूप में रखें.

पौधे को ठंडी हवा और पाले से बचाने के लिए ढककर रखें.

अधिक ठंड होने पर तुलसी को घर के अंदर रखकर ठंड से बचाएं.

(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: किसानों की होगी मौज,उगाएं जमीन के अंदर होने वाली सब्जियां