दिसंबर की ठंड में हरा रहेगा शमी, इन टिप्स को करें फॉलो

Aishwarya Awasthi

Nov 26,2024

दिसंबर की ठंड में शमी को हरा रखना मुश्किल हो जाता है.

इस मौसम में पौधे को खास केयर चाहिए होती है.

इसके लिए पौधे को धूप वाली जगह पर रखें.

अगर मिट्टी में नमी है तो पानी देने से बचना चाहिए.

ठंड में शमी को ज़्यादा खाद देने की ज़रूरत नहीं होती है.

ओस और कोहरे से बचाने के लिए शमी को रात में ढकें.

शमी की मिट्टी में समुद्री शैवाल मिलाना चाहिए.

अगर जरूरत हो तो  पौधे में गोबर की खाद डालें.

आप केले के छिलके से बनी लिक्विड खाद बनाकर भी डाल सकती हैं.

पौधा हलका सा भी सूखता दिखे तो तुरंत इलाज शुरू कर दें.

(नोट:खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: Canara bank FD: 5 लाख की FD पर 1 साल बाद कितना वापस मिलेगा?