Mutual Funds से पैसा डबल करने का फॉर्मूला! समझें गणित

Aishwarya Awasthi

Nov 20,2024

म्यूचुअल फंड आपके पैसे को फंड मैनेजर द्वारा मैनेज किया जाता है.

इसके मुख्य रूप से दो प्रकार: Equity Mutual Fund और Debt Mutual Fund.

इस में निवेश शेयर बाजार में होता है, बाजार के उतार-चढ़ाव का रिस्क.

डेट फंड में ब्याज दर बढ़ने पर रिटर्न कम, घटने पर ज्यादा हो सकता है.

Rule No. 72 से इसमें खूब बन जाता है पैसा.

72 को रिटर्न प्रतिशत से भाग देकर पता लगाएं कि पैसा कितने साल में डबल होगा.

जितना ज्यादा CAGR, उतनी जल्दी पैसा दोगुना होगा.

72 को अपनी ब्याज दर से भाग दें और जानें कि निवेश को दोगुना होने में कितने साल लगेंगे.

पैसा दोगुना करना चाहते हैं, तो 72 को वर्षों से भाग देकर रिटर्न दर जानें.

72 को ब्याज दर से भाग दें और पाएँ कि निवेश को दोगुना होने में कितना समय लगेगा.

निवेश की ब्याज दर से 72 का भाग दें तो जानेंगे ये कितने साल में डबल होगा.

मान लें अगर  एक साल में 12% का रिटर्न मिलेगा,12/72 करेंगे यानी कि 6 सालों में पैसे डबल होंगे.

(नोट:खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: Smart SIP या Regular SIP: निवेश के लिए क्या बेस्ट, जानें पूरा गणित