साइबर क्राइम की घटनाएं दिनों-दिन बढ़ती जा रही हैं.
हैकर्स फ्रॉड के लिए नई तरकीब अपना रहे हैं.
हैकर्स चूना लगाने के लिए सबसे पहले चुराते हैं आपका पासवर्ड.
तो कोई भी पासवर्ड बनाएं तो कुछ बातों को हमेशा ही ध्यान रखें.
अपने जन्मदिन या एनिवर्सरी की डेट का पासवर्ड ना बनाएं.
पासवर्ड के लास्ट में नाम के साथ 123 का यूज ना करें.
पासवर्ड में हमेशा 8 से 12 वर्ड्स का यूज करना ना भूलें.
पासवर्ड में हमेशा अल्फाबेट, नंबर और स्पेशल कैरेक्टर को ही चुनें.
पासवर्ड को डायरी या कॉन्टेक्ट लिस्ट में सेव करना भारी पड़ सकता है.
3 से 6 महीने में अपने पासवर्ड सेफ्टी के लिए जरूर चेंज करें.
मोबाइल और कंप्यूटर में नोटिफिकेशन और सिक्योरिटी अलर्ट ऑन रखें.
Thanks For Reading!