एचडीएफसी ईएलएसएस स्कीम की चर्चा खूब होती है.
इसमें लॉन्च के समय निवेश करने वाले निवेशक अब करोड़पति बन गए हैं.
₹1 लाख का निवेश अब बढ़कर करीब ₹3.41 करोड़ हो गया है.
पिछले 1 साल में ₹1 लाख का निवेश 31 जुलाई 2024 तक करीब ₹1.45 लाख हो गया.
26.62% की दर से तीन साल में ₹1 लाख बढ़कर करीब ₹2.03 लाख हुआ.
पांच साल में ₹1 लाख का निवेश करीब ₹2.74 लाख तक बढ़ा.
इसमें केवल ₹500 की न्यूनतम एसआईपी से निवेश शुरू कर सकते हैं.
इस स्कीम के प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियां (AUM) ₹16,422 करोड़ हैं.
फंड चुनने में वित्तीय लक्ष्य और जोखिम क्षमता का आकलन करना चाहिए.
(नोट:खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!