भारत में सबसे अधिक चलन में 10, 20, 50, 100 और 500 के नोट हैं.
क्या आप जानते हैं कि भारत आजाद हुआ था, उस समय पहला नोट कौन सा जारी किया गया था?.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की स्थापना 1 अप्रैल 1935 को हुई थी.
आरबीआई ने 1938 में पहली बार 5 रुपये का करेंसी नोट जारी किया था.
1938 के ₹5 के नोट पर 'किंग जॉर्ज VI' की फोटो छपी थी.
आजाद भारत का पहला नोट ₹1 था, जिसे RBI ने 1949 में जारी किया.
₹1 के नोट पर किंग जॉर्ज की तस्वीर के बजाय अशोक स्तंभ का लॉयन कैपिटल था.
सारनाथ से अशोक स्तंभ का प्रतीक पहले 1 रुपये के नोट पर छपा था.
1969 में RBI ने पहली बार गांधी जी की तस्वीर वाले ₹100 के नोट जारी किए थे.
इसके बाद से भारतीय करेंसी नोटों पर महात्मा गांधी की तस्वीरें छपने लगीं.
(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!