दिन पर दिन सोना के दाम बढ़ते जा रहे हैं.
लग रहा है जल्द ही सोना 90 हजार तक चला जाएगा.
मन में सवाल होते है कि क्यों गोल्ड के प्राइस बढ़ रहे हैं.
1-जियोपॉलिटिकल टेंशन के कारण
2- अमेरिकी डॉलर का कमजोर होना कारण
3-सेफ इन्वेस्टमेंट के तौर पर गोल्ड में लगा रहे पैसा के कारण
4-महंगाई भी एक अहम कारण
5-फेडरल रिजर्व से ब्याज दरों में बड़ी कटौती के कारण
6-आर्थिक अनिश्चितता, मुद्रास्फीति की चिंता, भू-राजनीतिक तनाव और कम ब्याज दरों सहित विभिन्न कारकों के कारण सोना महंगा हुआ है.
Thanks For Reading!