दीपावली का पर्व मिठाइयों और उत्साह लेकर आता है.
इस दिन पटाखे और रोशनी को भी पेश करते हैं.
पटाखों के कारणण सांस की बीमारी वाले इस दिन सतर्क रहें.
पटाखों का धुआं अस्थमा और अन्य सांस की बीमारियों को बढ़ा सकता है.
अस्थमा के मरीजों को धुएं के संपर्क में नहीं आना चाहिए.
घर के भीतर रहना बेहतर है, खासकर जब पटाखे जलाए जा रहे हों.
N95 मास्क धुएं और प्रदूषण से सुरक्षा में मददगार होते हैं.
बाहर जाते समय हमेशा अपने साथ इन्हेलर रखें.
अस्थमा के मरीज हर 2 घंटे में थोड़ा-थोड़ा खाएं.
ऑयली फूड्स को खाने से परहेज करें.
Thanks For Reading!