HDFC Bank FD: 5 लाख की एफडी पर 5 साल में पक्की इनकम,समझें कैलकुलेशन

Aishwarya Awasthi

Dec 07,2024

एफडी में बिना बाजार जोखिम के पक्की इनकम मिलती है.

HDFC की एफडी को निवेश के लिए लोग खूब चुनते हैं.

इसकी 1 साल के लिए एफडी पर ब्याज दर तगड़ी है.

₹5 लाख की एफडी पर 1 साल में 6.60% ब्याज से ₹5,33,767 मिलेंगे.

9 महीने से 1 साल से कम अवधि की एफडी पर HDFC बैंक 6% ब्याज देता है.

2 साल के लिए ₹5 लाख की एफडी पर 7% ब्याज से ₹5,74,374 का रिटर्न.

3 साल के लिए ₹5 लाख की एफडी पर 7% ब्याज से ₹6,15,648 मिलेंगे.

5 साल के लिए ₹5 लाख की एफडी पर 7% ब्याज से ₹7,07,307 का रिटर्न.

5 साल की एफडी पर निवेशक को ₹2,07,307 का ब्याज मिलेगा.

एचडीएफसी बैंक सीनियर सिटीजन को 7.50% अधिक ब्याज देता है.

(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: 10,000 के इन्वेस्टमेंट पर पैसों की होगी बारिश, धांसू हैं ये Top Business