शहर हो या गांव दूध के दाम हर जगह बहुत हाई हैं.
दूध का सेवन हर किसी के लिए बहुत जरूरी होता है.
यही कारण है कि लोग ज्यादा कीमत में भी इसको खरीदते हैं.
लेकिन एक ऐसा गांव भी है जहां फ्री में दूध मिल जाता है.
हरियाणा के भिवानी के पास बसा है फ्री में दूध देने वाला गांव.
750 घरों वाले इस गांव को नाथुवास के नाम से जानते हैं.
नाथुवास गांव के हर घर में 2 से 3 गाय और भैंस हैं.
फिर भी यहां कोई भी दूध बेचने का बिजनेस नहीं करता है.
यहां बिना पैसों के दूध हर किसी को दे दिया जाता है.
असल में मानते हैं कि काफी सालों पहले गांव में एक भयंकर महामारी तेजी से फैल गई थी.
इस महामारी में गांव के दुधारू जानवर मरने लगे थे.
इस वक्त गांव के महंत ने बचे जानवरों को लेकर कहा था कि अब गांव में दूध नहीं बेचा जाएगा.
मानते हैं कि बाद में जानवर ठीक हुए लेकिन गांव के लोग अब तक नहीं बेचते हैं दूध.
(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!