हरसिंगार का पौधा घरों में खास रूप से लगाते हैं.
खुशबू देने के साथ घर को सुंदर बनाता है ये पौधा.
अक्सर देखभाल के बाद भी सूख जाता है ये प्लांट.
तो आज जानेंगे किन टिप्स से फूलों से भर सकता है हरसिंगार का पौधा.
हरसिंगार के लिए हमेशा जलनिकासी वाला गमला चुनें.
नार्मल मिट्टी में आर्गेनिंग खाद मिलाना बेस्ट होगा.
पौधा की मिट्टी में नमी है तो गलती से भी पानी ना दें.
इसको करीब 5 से 6 घंटे की धूप जरूर देना चाहिए.
हरसिंगार के लिए सरसों की खली को यूजफुल मानते हैं.
ध्यान रखें पानी में 1-2 भिगोकर ही खली को डालना यूजफुल होगा.
आप इसकी मिट्टी में सरसों का पाउडर भी मिला सकते हैं.
पौधे की जड़ में 15 दिन में एक बार हल्दी का पानी भी दे सकते हैं.
(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!