GST से भरा सरकार का खजाना, 9% बढ़ा, जानें अब कितना हो गया

Aishwarya Awasthi

Nov 02,2024

वित्त मंत्रालय ने जीएसटी कलेक्शन के ताजा आंकड़े साझा किए.

अक्टूबर 2024 में जीएसटी कलेक्शन 1.87 लाख करोड़ रुपये रहा.

जो पिछले साल से करीब 9% अधिक रहा  है.

पिछले साल अक्टूबर में जीएसटी कलेक्शन ₹1.72 लाख करोड़ था.

डोमेस्टिक ट्रांजैक्शन से बढ़े रेवेन्यू के कारण इस साल कलेक्शन में बढ़ोतरी देखी गई.

अक्टूबर में सेंट्रल GST ₹33,821 करोड़ और स्टेट GST ₹41,864 करोड़ रहा.

इंटीग्रेटेड जीएसटी कलेक्शन ₹99,111 करोड़ और सेस ₹12,550 करोड़ रहा.

इतना ही नहीं घरेलू लेनदेन से 10.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई.

इसका कुल कलेक्शन 1.42 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचा.

आयात पर टैक्स कलेक्शन 4% बढ़कर ₹45,096 करोड़ हो गया.

अक्टूबर 2024 में ₹19,306 करोड़ का रिफंड जारी हुआ जो पिछले साल से 18.2% ज्यादा है.

नेट जीएसटी कलेक्शन ₹1.68 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचा.

Thanks For Reading!

Next: मनी प्लांट हमेशा रहेगा हरा, बस नवंबर में करें ये काम