घर के गमले में उगाएं जीरा, जानें सिंपल टिप्स
Aishwarya Awasthi
Mar 31,2024
भारतीय खाने के मसालों में जीरा बहुत खास है.
ज्यादातर सभी दालों और सब्जियों में इसे डाल जाता है.
जीरा को आप घर के गमलों और क्यारियों में भी उगा सकते हैं.
मिट्टी तैयार करने के लिए इसमें थोड़ी रेत, मिट्टी और कॉकपीट मिलाएं.
जीरा रोपने से पहले इसको लगभग 7 से 8 घंटे पानी में भिगोएं.
बीजों को रोपते समय बीजों में पर्याप्त दूरी का ध्यान रखें.
जीरा को उगाने के लिए सूखी और गर्म जगह होनी चाहिए .
इसका गमला या क्यारी धूप में रखें.
शुरू के 2 महीने पानी कम डालना चाहिए.
इसका पौधा 4 से 5 महीने में तैयार हो जाता है.
Thanks For Reading!
Next: स्कूटर की लाइफ को बढ़ाएंगे ये टिप्स…
और खबरें देखें