गजब फीचर! पार्किंग की No टेंशन, गूगल बताएगा खाली प्लेस

Aishwarya Awasthi

Oct 15,2024

मॉल्स की पार्किंग में गाड़ी का खो जाना एक आम समस्या है.

गूगल मैप्स की मदद से अब आप अपनी खोई हुई गाड़ी को आसानी से ढूंढ सकते हैं.

गूगल मैप्स में एक नया फीचर जुड़ा है, जिससे पार्किंग स्पॉट को मार्क कर सकते हैं.

गूगल मैप में गाड़ी पार्क करने की जगह को सेव करके बाद में ढूंढ सकते हैं.

इस फीचर से अपनी करंट लोकेशन को सेव कर सकते हैं और गाड़ी का पार्किंग प्लेस याद रख सकते हैं.

मैप पर "P" आइकन दिखेगा, जिससे पार्किंग की लोकेशन को एडजस्ट कर सकते हैं.

पार्किंग लोकेशन पर फोटो भी जोड़ सकते हैं ताकि गाड़ी ढूंढना आसान हो.

इसके लिए अपने गूगल ऐप और गूगल मैप का अपडेटेड वर्जन रखना होगा.

स्मार्टफोन पर लोकेशन सर्विस इनेबल होनी चाहिए ताकि फीचर सही से काम करे.

गूगल असिस्टेंट को सभी जरूरी परमिशन देना आवश्यक है.

गूगल मैप्स की मदद से आप गाड़ी पार्क करने की सही जगह आसानी से ढूंढ सकते हैं.

कुछ क्लिक्स में आप अपनी गाड़ी को गूगल मैप्स के जरिए मिनटों में ढूंढ सकते हैं.

Thanks For Reading!

Next: करवाचौथ पर वाइफ की लाइफ करें सेफ,गिफ्ट करें ये 7 इन्वेस्टमेंट प्लान