पॉलीहाउस और शेड नेट में करें खेती, पाएं 50% सब्सिडी

Sanjeet Kumar

Mar 01,2024

बिहार सरकार किसानों को पॉलीहाउस (Polyhouse) और शेड नेट (Shade Net) में खेती करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है.

पॉलीहाउस और शेड नेट में खेती करने पर किसानों को 50 फीसदी तक अनुदान मिलेगा.

पॉलीहाउस लगाने पर किसानों को प्रति वर्ग मीटर 935 रुपये की लागत पर 50 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी.

शेड नेट के लिए प्रति वर्ग मीटर की इकाई 710 रुपये पर 50 फीसदी यानी 305 रुपये दिए जाएंगे.

सरकार के इस फैसले से किसानों की आय बढ़ेगी और उत्पादन में भी बढ़ोतरी होगी. 

पॉलीहाउस और शेडनेट में सालभर फलों और सब्जी की खेती की जा सकती है.

इससे तापमान में 3-5% तापमान में कमी, 90% कीट आक्रमण में कमी आती है जबकि ड्रिप सिंचाई द्वारा 90 फीसदी जल का बचाव होता है.

किसान योजना का फायदा उठाने के लिए बागवानी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

वेबसाइट पर उपलब्ध 'संरक्षित खेती द्वारा बागवानी विकास योजना' के लिए 'आवेदन करें' लिंक पर जाएं और जरूरी डीटेल भरकर आवेदन कर सकते हैं

Thanks For Reading!

Next: सिर्फ Saving नहीं Investment करें, वरना पड़े-पड़े ‘बेकार’ हो जाएगा पैसा!