दिवाली और छठ पर लोग घर जाना चाहते हैं.
लेकिन ट्रेन में टिकट मिलना इन दिनों मुश्किल होता है.
अब लोगों का घर पहुंचाने का काम करेंगे कुछ स्पेशल ट्रेन.
दिवाली और छठ पर 195 स्पेशल ट्रेंन चलाई जाएंगी.
नियमित गाड़ियों के 123 ट्रिप्स एडिशनल होंगे
एडिशनल रिजर्व सीट्स को 1.48 लाख से बढ़ा कर 1.70 लाख किया गया है.
एडिशनल अनरिजर्व्ड सीट्स को 0.54 लाख किया गया है जो पिछले साल 0.41 थी.
बिहार संपर्क क्रांति , संपूर्ण क्रांति ,वैशाली पुरूषोतम एक्सप्रेस जैसी ट्रेंस को 16 नंबर प्लेटफार्म से चलाया जाएगा.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 16 पर यात्रियों को आराम मिलेगा.
यहां पहली बार अनारक्षित यात्रियों के सुगम व सुरक्षित प्रवेश के लिए अलग प्लेटफार्म प्रवेश बनाया गया है.
Thanks For Reading!