सोना-चांदी त्योहारी सीजन में लगातार महंगा हो रहा है.
6 महीने में सोना में करीब 15000 की तेजी हो चुकी है.
30 सितंबर को वायदा बाजार में सोना करीब 600 रुपये चढ़कर दिखा.
वहीं चांदी भी लगभग 400 रुपये चढ़ गई थी.
MCX पर सोना 584 रुपये (0.78%) की तेजी के साथ दिखा.
सोना 75,442 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था.
शुक्रवार को ये 74,858 रुपये पर बंद हुआ था.
चांदी 387 रुपये (0.42%) की तेजी के साथ दिखी.
चांदी 91,785 रुपये प्रति किलोग्राम के पास दर्ज हुई.
पिछले सेशन में ये 91,398 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था.
Thanks For Reading!