नए साल से पहले महंगा हुआ सोना-चांदी, जानें ताजा रेट

Aishwarya Awasthi

Dec 30,2024

सोमवार को घरेलू वायदा बाजार में तेजी दिखाई दी है

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना ₹136 की तेजी के साथ दिखा.

यहां सोना ₹76,680 प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था.

शुक्रवार को सोना ₹76,544 पर बंद हुआ था.

चांदी इस दौरान ₹186 की तेजी के साथ दिखी.

चांदी ₹89,073 प्रति किलोग्राम पर चल रही थी.

चांदी पिछले कारोबारी सत्र में  ₹88,887 पर बंद हुई थी.

सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमत79,200 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई.

रुपये में गिरावट के कारण सोना-चांदी के दाम बढ़ रहे हैं.

(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: स्टॉक मार्केट से बरसेगा पैसा,दिमाग में बैठाएं ये 10 Tips…