पिछले हफ्ते की तेजी के बाद सोमवार को सोने-चांदी के दाम गिरे हैं.
मार्केट आज तेजी से खुला लेकिन सोने और चांदी के दाम में गिरावट आई है.
MCX पर सोने-चांदी की कीमतों में 1% से ज्यादा की कमी दिखी है.
MCX पर 25 नवंबर को गोल्ड 1.21 % फीसदी यानी 936 रुपये की गिरावट के साथ दिखा.
अभी गोल्ड 76680 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.
पिछले कारोबारी सत्र में सोना 77,616 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
MCX पर 1248 या 1.37 फीसदी की गिरावट के साथ चांदी दिखी.
चांदी 89520 रुपये प्रति किलो के लेवल पर ट्रेड कर रही है.
ये पिछले सत्र में 90,768 रुपये प्रति किलो के लेवल पर बंद हुई थी.
(नोट:खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!