गोल्ड ने रच दिया इतिहास, पहली बार  ₹75,200 के पार

Aishwarya Awasthi

Sep 25,2024

दिवाली से पहले सोने-चांदी के दामों में उछाल दिखा है.

सोना ने नया रिकॉर्ड हाई छूकर इतिहास बना रहा है.

चांदी भी 3300 रुपए उछलकर 92500 के ऊपर पहुंची थी.

MCX में 250 रुपये की तेजी के साथ दिखा है.

हाई रिकॉर्ड के साथ सोना 75,253 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था.

इंट्राडे में इसने 76,000 रुपये का स्तर भी छुआ था.

6 महीने में गोल्ड करीब 15,000 से ज्यादा महंगा हो चुका है.

मंगलवार को गोल्ड 75,003 रुपये पर बंद हुआ था.

हालांकि चांदी में 169 रुपये की गिरावट के साथ 92,224 रुपये पर है.

सर्राफा बाजार में सोने का भाव मंगलवार को 76,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा.

Thanks For Reading!

Next: कम सैलरी में भी पैसों की No Tension,जानें करोड़पति बनने का फॉर्मूला!