कमोडिटी बाजार में मेटल्स में 23 दिसंबर को मिला-जुला दिखा.
सोना फ्लैट तो चांदी में जबरदस्त तेजी दिखाई दी.
चांदी 500 रुपये से ज्यादा के उछाल पर नजर आई.
mCX में सोना ₹76,421 प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड किया.
चांदी ₹511 रुपये प्रति किलोग्राम का उछाल के साथ दिखी.
चांदी ₹88,903 प्रति किलोग्राम के भाव पर ट्रेड कर रही थी.
बीते कारोबारी सत्र में 88,392 रुपये पर बंद हुई थी.
घरेलू वायदा बाजार में सोना ₹700 रुपए चढ़कर 76,400 पहुंचा.
जबकि चांदी 1200 उछलकर 88,400 के ऊपर बंद हुई थी.
सर्राफा बाजार में सोना ₹170 गिरकर 78,130 प्रति 10 ग्राम रह गया.
(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!