कमोडिटी बाजार में रिकॉर्ड पर बना हुआ है.
वहीं, सोने-चांदी के बढ़ते दाम भी नहीं थम रहे हैं.
सर्राफ और वायदा बाजार दोनो में सोना-चांदी चढ़ा है.
MCX में सोने के दामों में 359 रुपये की तेजी दर्ज हुई.
सोना अब 78,398 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास दर्ज हुआ.
सोमवार को सोना 78,039 रुपये पर बंद हुआ था.
चांदी इस दौरान 732 रुपये के करीब तेजी के साथ दिखी.
चांदी अब 98,180 रुपये के भाव पर चल रही थी.
सोमवार को चांदी की क्लोजिंग 97,448 के मुकाबले 0.75% ऊपर चल रहा था.
दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी 5,000 रुपये के उछाली है.
Thanks For Reading!