MCX पर सस्ता लेकिन सर्राफा बाजार में महंगा हुआ गोल्ड,जानें रेट

Aishwarya Awasthi

Dec 18,2024

बुधवार को वायदा बाजार में सपाट ट्रेडिंग  दिखाई दी थी.

सोने-चांदी की कीमतों पर बदलाव दिखाई दे रहा है.

वायदा बाजार में सोना  87 रुपये की तेजी के साथ दिखा.

ग्लोबल मार्केट में सोना $2,660 तक कम हो गया था. 

MCX पर पर अब गोल्ड 77,000 के नीचे है. 

MCX पर गोल्ड 6 रुपये की मामूली गिरावट लेकर दिखा.

गोल्ड 76865 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर चल रहा था.

मंगलवार को 76,871 के भाव पर बंद हुआ था. 

चांदी 223 रुपये की गिरावट लेकर दिखी.

चांदी 223 रुपये की गिरावट लेकर दिखी.

अब चांदी 90652 रुपये प्रति किलोग्रााम पर चल रही थी.

मंगलवार को चांदी की क्लोजिंग भाव 90,875 रुपए पर थी.

सर्राफा बाजार में गोल्ड 950 रुपये बढ़कर 79,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.

(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: Private Bank FD: ₹5000 से निवेश शुरू,पाएं 8.55% तक का ब्याज!