सोना-चांदी खरीदने का अभी अच्छा वक्त है.
सर्राफा बाजार में मेटल्स के दामों में गिरावट जारी है.
वायदा बाजार में सोना 87 रुपये की तेजी के साथ दिखा.
गोल्ड ₹77,148 प्रति 10 ग्राम के भाव पर चल रहा था.
गोल्ड शुक्रवार को 77,136 पर बंद हुआ था.
सोमवार को ये ₹77,061 के भाव पर क्लोज हुआ था.
चांदी का भाव ₹90,980 पर दर्ज हो रहा था.
चांदी की सोमवार को क्लोजिंग भाव ₹91,110 पर हुई.
सर्राफा बाजार में सोना ₹1,150 से लुढ़ककर ₹78,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया.
चांदी भी ₹300 से कम होकार ₹92,500 प्रति किलोग्राम रह गई.
(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!