करवाचौथ के पहले खूब सस्ता हुआ सोना!फटाफट करें खरीददारी

Aishwarya Awasthi

Oct 16,2024

त्योहार से पहले सोने-चांदी की कीमतों में बदलाव आ रहा है.

अब कमोडिटी बाजार में सोना-चांदी बढ़त के साथ कारोबार करते नजर आए.

 दिल्ली के सर्राफा बाजार में भी गोल्ड की कीमतों में गिरावट पर नजर आई.

MCX बुधवार को गोल्ड 73 रुपये की तेजी के साथ दिखा.

गोल्ड 76,433 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर दिखा. 

मंगलवार को गोल्ड 76,360 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था. 

चांदी में 76 रुपये की तेजी दिखाई दी.

चांदी 91,699 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर दर्ज हुई.

दिल्ली सराफा बजारा में गोल्ड 50 रुपये की गिरावट के साथ 78,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.

Thanks For Reading!

Next: PPF: ₹100-₹100 की बचत से बनाएं लाखों का रिटर्न,कमाल है स्कीम