सोना-चांदी फिर हुआ महंगा, जानें ताजा रेट

Aishwarya Awasthi

Jan 16,2025

16  जनवरी को सोने-चांदी में तेजी दर्ज हो रही.

MCX पर सोना 79,000 रुपये के करीब दिखा.

चांदी का भाव 93,000 रुपये के पार दिखाई दिया है.

सुबह MCX पर सोना 192 रुपये की तेजी के साथ दिखा.

गोल्ड 78,902 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दिखा. 

बुधवार को गोल्ड की क्लोजिंग 78,710 रुपये पर हुई थी. 

चांदी 283 रुपये की बढ़त के साथ दिखाई दी है.

चांदी 93,139 रुपये प्रति किलोग्राम के दर से कारोबार कर रही थी.

सर्राफा बाजार में  सोने की कीमत 220 रुपये बढ़कर 80,800 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई.

(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: अब कोई भी खास डेट नहीं होगी मिस,बस Instagram पर शेड्यूल करें मैसेज…कैसे