कुछ दिनों से सोना-चांदी में गिरावट दिख रही थी.
अब वायदा बाजार में सोने-चांदी के दामों में अच्छी तेजी दिखी.
MCX पर बुधवार को गोल्ड 221 रुपये की तेजी के साथ दिखा.
गोल्ड 75,122 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड हो रहा था.
चांदी 815 रुपये प्रति किलोग्राम चढ़ गई थी.
चांदी 90,142 के ऊपर पहुंच गई थी.
मंगलवार को चांदी 89,327 रुपये के भाव पर बंद हुई थी.
ग्लोबल बाजारों में मंगलवार को सोना 15 डॉलर गिरकर 2600 के पास था.
यहां मंगलवार को चांदी 31 डॉलर के नीचे सपाट था.
घरेलू बाजार में सोना 400 रुपए गिरकर 75 हजार के नीचे तो चांदी सुस्त था.
(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!