कमोडिटी बाजार में सोमवार (11 नवंबर) को गिरावट नजर आई.
MCX में आज सोने-चांदी में नुकसान के साथ ट्रेडिंग हुई.
सोना-चांदी के दाम में लगातार फेरबदल चल रहा है.
MCX पर सोना 495 रुपये की गिरावट के साथ दिखा.
इसके साथ सोना 76,777 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था.
चांदी इस दौरान 421 रुपये की गिरावट लेकर खुली.
चांदी 90,848 रुपये पर दर्ज हो रही थी.
जबकि पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 91,269 रुपये पर बंद हुई थी.
सराफा बाजार में शुक्रवार को सोना 500 रुपये की बढ़त के साथ 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंचा.
(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!