Gold खरीदने का है बेस्ट टाइम? जानें आज के रेट

Aishwarya Awasthi

Dec 10,2024

सोने-चांदी में एक बार फिर से बदलाव दिखाई दिया है.

10 दिसंबर सोना-चांदी में चेंज दिखाई दिया है. 

सोना 229 रुपये की तेजी के साथ दिखाई दिया है.

गोल्ड 77,715 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था. 

मंगलवार को सोना 77,486 पर बंद हुआ था. 

चांदी इस दौरान 107 रुपये की तेजी के साथ दिखी.

चांदी अब 95,304 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी.

सोमवार को चांदी 95,197 रुपये पर बंद हुई थी.

फिर से गोल्ड  में सेंट्रल बैंकों की खरीदारी बढ़ती दिख रही है.

(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: देर से रिटायरमेंट की प्लानिंग? अब भी है मौका,₹50,000 महीने पेंशन पाएं!