शादियों से पहले सस्ता हुआ सोना,फटाफट खरीद लें

Aishwarya Awasthi

Oct 09,2024

सोना खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है.

नवरात्रि के दौरान सोने के दामों में गिरावट आ गई है.

घरेलू वायदा और सर्राफा बाजार में सोना कम होते दिखा है.

MCX पर सोना  14 रुपये की गिरावट के साथ दिखा है.

सोना 75,147 रुपये प्रति 10 ग्राम के साथ नजर आया है. 

मंगलवार को सोना 75,161 के लेवल पर बंद हुआ था. 

सिल्वर 351 रुपये चढ़कर 89,080 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी.

मंगलवार को चांदी  88,729 पर बंद हुई थी.

सर्राफा बाजार में मंगलवार को 400 रुपये की गिरावट के साथ 78,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया.

Thanks For Reading!

Next: 45 की उम्र में बनेंगे करोड़पति,Money Making है ये SIP