कमोडिटी बाजार में लगातार सुस्ती जारी है.
MCX पर सोना 43 रुपये चढ़कर दिखा.
गोल्ड 76,662 रुपये प्रति के भाव पर चल रहा था.
सोना शुक्रवार को 76,619 रुपये के भाव पर बंद हुआ था.
चांदी में एक बार फिर से फेरबदल दिखाई दिया है.
चांदी 321 रुपये की गिरावट के साथ दिखाई दी.
चांदी 92,127 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर चल रही थी.
चांदी पिछले कारोबारी सत्र में 92,448 रुपये के भाव पर बंद हुई थी.
वहीं, सराफा बाजार में गोल्ड करीब 77760 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!