फेस्टिव सीजन शुरू होते ही सोने-चांदी के दामों में गिरावट आई है.
डॉलर में मजबूती के चलते सोना-चांदी के भाव वायदा में कम हुए हैं.
वायदा बाजार में मंगलवार को सोना-चांदी के भाव गिरते दिखे.
MCX पर सोना आज करीब 200 रुपये की गिरावट पर था.
चांदी 1,000 रुपये के करीब गिर गई थी.
MCX पर सोना 177 रुपये की गिरावट के साथ दिखा.
गोल्ड 75,868 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था.
कल गोल्ड की क्लोजिंग 76,045 के मुकाबले 0.23% की गिरावट पर था.
चांदी 957 रुपये की गिरावट के साथ 91,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी.
सोमवार की क्लोजिंग 92,357 के मुकाबले इसमें 1.04% की गिरावट आई थी.
Thanks For Reading!