दशहरा से पहले सस्ता हुआ सोना? जानें ताजा रेट

Aishwarya Awasthi

Oct 07,2024

सोने-चांदी के दाम में तेजी बरकरार है.

लेकिन अब सोना में सुस्ती दिखाई दी है.

7 अक्टूबर को वायदा बाजार में सोने और चांदी में गिरावट दिखी. 

पिछले हफ्ते की तेजी के बाद अब गोल्ड नरम दिखा है.

आज MCX में गोल्ड पर 83 रुपये की गिरावट आई थी.

मेटल 76,060 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास ट्रेड कर रहा था.

जबकि पिछले ट्रेडिंग सेशन में 76,143 रुपये पर बंद हुआ था.

चांदी 75 रुपये की गिरावट पर चल रही थी.

चांदी 93,274 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर दिखी.

Thanks For Reading!

Next: सिर्फ ₹2000 की SIP से, मिलेगा ₹1,29,90,538 का रिटर्न