सोने-चांदी के दामों में 6 जनवरी को सुस्ती नजर आई.
वायदा बाजार में गोल्ड-सिल्वर में गिरावट दिखाई दी.
MCX पर गोल्ड 154 रुपये गिरकर दिखाई दिया है.
गोल्ड 77,163 रुपए प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था.
गोल्ड शु्क्रवार को 77,317 रुपये पर बंद हुआ था.
चांदी इस दौरान 40 रुपये गिरकर दिखाई दी.
चांदी 89,181 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी.
चांदी पिछले सत्र में 89,221 रुपये पर बंद हुई थी.
शुक्रवार को सोने की कीमत सर्राफा बाजार में 79,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर लगभग स्थिर रही.
(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!