सोने-चांदी के दामों में काफी समय से बड़ा उतार-चढ़ाव दिख रहा है.
2 दिसंबर को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर मेटल्स के दामों में गिरावट दिखी.
MCX पर सोना 692 रुपये की गिरावट के साथ दिखाई दिखा.
गोल्ड 75,682 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर दर्ज हुआ.
शुक्रवार को गोल्ड 76,374 पर बंद हुआ था.
सोमवार को चांदी 831 रुपये गिरकर खुली थी.
चांदी 88,050 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर थी.
चांदी पिछले क्लोजिंग भाव 88,881 के मुकाबले 0.93% गिर गई थी.
शुक्रवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में गोल्ड ₹700 की तेजी के साथ ₹79,400 प्रति 10 ग्राम हुआ था.
चांदी भी ₹1,300 तेजी के साथ ₹92,200 प्रति किलोग्राम पर गई थी.
(नोट:खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!