सोने की कीमत नई ऊंचाई पर हैं.
त्यौहारों में गोल्ड लोन की मांग बढ़ी है.
आरबीआई के अनुसार गहनों के बदले लोन का रेशियो पिछले साल से ज्यादा है.
जुलाई में गहनों के बदले लोन में 40% और जून में 31% की बढ़ोतरी हुई.
पिछले साल इन्हीं सेम महीनों में ये वृद्धि 16% और 19% थी.
मई में गोल्ड लोन में 30% का इजाफा हुआ, जबकि पिछले सिर्फ 15% था.
गोल्ड लोन का एक निमय है LTV.
यानी 1 लाख का सोना है सिर्फ 75 हजार कर्ज मिलेगा.
ICRA का अनुमान है कि गोल्ड लोन में और तेजी आएगी.
FY20-24 के दौरान सोने के ऋण में 25% सालाना की बढ़ोतरी हुई.
बैंकों के सोने के ऋण में ये बढ़ोतरी खेती के कारण हुई है.
FY25 में गोल्ड लोन 17-19% की दर से बढ़ने की उम्मीद है.
Thanks For Reading!