सोना-चांदी के दाम के फिर टूटे सारे रिकॉर्ड, चेक करें नया रेट
Aishwarya Awasthi
Apr 08,2024
अक्सर लोग म्यूचुअल फंड लेना पसंद करते हैं.
सोने और चांदी के रेट में तेजी लगातार जारी है.
आज (8 अप्रैल) को भी MCX पर न्यू हाई बना दिया है.
सोना-चांदी के रेट्स ऑलटाइम हाई पर ट्रेंड कर रहे हैं.
MCX पर पहली बार सोना 71000 रुपए प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रहा है.
सोना के दाम आज करीब 400 रुपए तक बढ़ गए हैं.
चांदी में भी 1100 रुपए की मजबूती दिख रही है.
1 किलोग्राम चांदी का भाव 82000 रुपए के पार निकल गया है.
ग्लोबल मार्केट में भी सोने-चांदी के दाम में मजबूती दर्ज की जा रही है.
रिकॉर्ड तेजी का कारण सुरक्षित निवेश की मांग मानी जा रही है.
Thanks For Reading!
Next: क्या म्यूचुअल फंड पर लगता है टैक्स? जानें यहां
और खबरें देखें