सोना-चांदी के गिरे दाम,तुरंत कर लें खरीददारी
22 May 2024
Aishwarya Awasthi
May 22,2024
सोने-चांदी के बढ़े दाम से लोगों को राहत मिली है.
काफी समय बाद दोनों में गिरावट देखने को मिली है.
बुधवार को लगातार दूसरे दिन मेटल्स में गिरावट जारी है.
भारतीय वायदा बाजार में सोना 191 रुपये (-0.26%) की गिरावट दर्ज कर रहा था.
सोना 73,830 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था.
पिछले सत्र में सोना 74,021 पर बंद हुआ था.
चांदी की बात करें तो ये 466 रुपये और (-0.49%) की गिरावट दिखी.
इसके साथ 94,259 पर चल रहा था.
मंगलवार को चांदी का मार्केट 94,725 पर बंद हुआ था.
Thanks For Reading!
Next: 7 पौधे: बिना धूप के भी हरे-भरे रहेंगे ये प्लांट्स
और खबरें देखें