Safety में A-1, 4 गाड़ियों की कीमत 10 लाख से कम!
Yogita Ladha
Jan 28,2024
कार खरीदते समय बजट, डिजाइन, लुक और फीचर्स के साथ-साथ सेफ्टी पर भी ध्यान देना चाहिए.
कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो सेफ्टी फीचर को भी प्रायरिटी बना लें.
यहां 4 कार की लिस्ट दी गई है, जिन्हें Global NCAP से 5 स्टार रेटिंग मिली है.
साथ ही इन 4 गाड़ियों को मात्र 10 लाख रुपये तक में खरीदा जा सकता है.
1. Tata Punch
शुरुआती कीमत ₹5.99 लाख से शुरू है. 18-19Km/hr की माइलेज और 2 ड्राइव मोड- ECO और CITY मिलते हैं.
2. Mahindra XUV300
शुरुआती दिल्ली एक्सशोरूम कीमत ₹7.99 लाख है. इस मॉडल में आपको 1.5 लीटर टर्बो डीजल और 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन मिलता है.
3. Tata Altroz
शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6.60 लाख रुपये है. इसमें सेफ्टी के लिए दो एयरबैग भी लगे हैं. यह कार भी पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में उपलब्ध हैं.
4. Tata Nexon
एसयूवी पेट्रोल के साथ ही डीजल और इलेक्ट्रिक ऑप्शन में भी है. लुक-फीचर्स और पावर के मामले में भी टाटा नेक्सॉन काफी जबरदस्त है.
Thanks For Reading!
Next: क्या आपके पोर्टफोलियो में हैं 5 दमदार Telecom Stocks?
और खबरें देखें