अदरक को हर मौसम में हेल्दी माना जाता है.
शरीर से रोगों को दूर करने के गुण इसमें पाए जाते हैं.
स्ट्रॉन्ग फ्लेवर वाले अदरक के तत्व निरोगी बनाते हैं.
लेकिन कई बार अदरक खरीदने के बाद 1, 2 दिन में ही खराब हो जाती है.
ऐसे में अदरक को फ्रेश और स्टोर करने के लिए कुछ समझेंगे.
फ्रिज में स्टोर कर रहे हैं तो शीशे के जार का यूज करें.
अदरक का पेस्ट बनाकर आप जार में रख सकते हैं.
अदरक के पेस्ट को बर्फ जमाने वाली ट्रे में स्टोर करें.
स्टोर के लिए पेपर बैग या पेपर टॉवल भी स्टोर का ऑप्शन है.
स्टोर करने वाली अदरक को काटे नहीं
हल्की धूप में सुखाकर इसको स्टोर करें.
आप किसी गमले की मिट्टी में इसको गाड़कर स्टोर कर सकते हैं.
(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!