1 जनवरी 2025 से जेनरेशन बीटा का दौर शुरू हुआ है.
2025-2039 के बीच जन्म लेने वाले बच्चों को "बीटा किड्स" कहा जाएगा.
ये बच्चे स्मार्टफोन, टैबलेट और इंटरनेट के साथ बड़े होंगे.
इनकी दुनिया में AI का अहम दखल होगा.
गैजेट्स का इस्तेमाल इनके लिए बेहद आसान होगा.
ये बच्चे एक साथ कई काम करने में सक्षम होंगे, जैसे वीडियो देखते हुए मैसेज करना.
डिजिटल टूल्स का उपयोग कर ये बच्चे इनोवेटिव और क्रिएटिव बनेंगे.
इंटरनेट की मदद से वे किसी भी विषय पर तुरंत जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.
सोशल मीडिया इनके जीवन का बड़ा हिस्सा होगा, जहां नए दोस्त बनाएंगे और विचार साझा करेंगे.
ये पीढ़ी जेनरेशन अल्फा से एक कदम ज्यादा तकनीकी होगी.
इनके बिना इनका जीवन अधूरा माना जाएगा.
पूरी दुनिया को आधुनिक गैजेट्स के जरिए नेविगेट करने की क्षमता होगी.
(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!